रवींद्र कुमार सिंह, मंडल ब्यूरो चीफ अब तक न्याय न्यूज़ लखीमपुर खीरी।


 ग्राम पंचायत पुनरभू ग्रट का गांव भवानीगंज विकासखंड बांकेगंज तहसील गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी ,गोला के बगल में होने के बावजूद बीच में ओवर ब्रिज ना होने के कारण कोसों दूर है। यह गांव गोला भवानीगंज के नाम से जाना जाता है। परंतु यहां के निवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है ।गोला भवानीगंज के बीच में केवल रेलवे ट्रैक है ,जिस पर ओवरब्रिज न होने के कारण कई किलोमीटर दूर  घूम कर आना होता  है। ग्रामीणों का कहना है कि हम गोला के अंदर रहते हुए भी अलग कर दिए गए हैं ,क्योंकि हमने कई बार ओवर ब्रिज की मांग की जिसे नजरअंदाज किया गया। सभी ने आश्वासन दिया परंतु किसी ने भी ग्रामीण वासियों के निकलने हेतु ओवर ब्रिज की व्यवस्था नहीं की। आलम यह है यदि कोई बीमार होता है, बच्चे स्कूल जाते हैं, रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री लेनी हो या आपातकाल में जाना हो तो यहां के निवासियों को कई किलोमीटर घूम कर गोला आना हो पाता है। जबकि ग्रामीण वासियों के सभी कार्य गोला से ही संभव हो सकते हैं, क्योंकि बच्चों की शिक्षा के लिए, बीमार व्यक्तियों की चिकित्सा के लिए, आवश्यक सामग्री लेने के लिए प्रत्येक क्षण गोला जाना आवश्यक रहता है। इन समस्त समस्याओं को देखते हुए ग्राम वासियों ने आज करो और मरो की नीति अपनाते हुए रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं ।और रेल रोको आंदोलन का फरमान जारी कर दिया है। सभी ग्रामीण वीडियो में धरने पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं। अभी तक कोई भी अधिकारी धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों के पास नहीं पहुंचा है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।