बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज नैमिष में सर्वप्रथम चक्रतीर्थ, मॉ ललिता देवी मंदिर एवं हनुमान गढ़ी पहुंचकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया एवं चक्रतीर्थ के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा नैमिषारण्य में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, वह मानक के अनुरूप हो तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नैमिषारण्य क्षेत्र के परिसर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र के आसपास जो अवैध कब्जा है, उसको हटवा दिया जाए। नैमिषारण्य एक तीर्थ है, विभिन्न स्थानों से यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं हम सभी चाहते हैं कि जो भी श्रद्धालु यहां पर आए, उनके लिये हर सुविधा यहां पर मुहैय्या कराई जाए उन्हें किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े यही हम लोगों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, तहसीलदार मिश्रिख सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात नैमिषारण्य निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पर्यटन के अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत अब तक किये गए कार्याे की समीक्षा की। उपनिदेशक पर्यटन डॉ0 कल्याण सिंह से नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ में निमार्णाधीन प्रवेश द्वार, प्लाजा, टेंडर आदि कार्याें की लागत व अब तक हुए कार्याे की प्रगति की जानकारी लेते हुये
कार्याें में गति लाने के निर्देश दिये। हेलीपैड, ललिता देवी मंदिर, परिक्रमा के पड़ावों, साइनेज बोर्ड, लेआउट नक्शा, भूमि अधिग्रहण आदि की अब तक बनी रणनीति व कार्ययोजना का अवलोकन कर कार्यदायी संस्थाओं व उनके प्रतिनिधियों से आगे की रणनीति की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने संबंधित संथाओं को निर्देश दिये कि सभी कार्य मानक के अनुरूप व पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जायें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुये कहा कि जल्द ही अगली बैठक कर परियोजनाओं को मूर्तरूप देने पर विशेष रणनीति के तहत कार्य करेंगे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति से ओतप्रोत ये संदेश और शायरी, मिलकर कहें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
Leave a Comment: