अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत


चित्रकूट 3 जुलाई 2025


06 अभियुक्त गिरफ्तार

अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत

जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ  यामीन अहमद के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी चित्रकूट एवं थाना मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 114/2025 धारा 309(5),324(4) बीएनएस0 लूट के प्रयास के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।  

1. आशीष द्विवेदी 
2. नागेन्द्र पाल 
3. विद्यासागर उर्फ मुक्कू 
4. सत्येन्द्र पाल 
5. अमित कुमार 
6. हिमांशू मिश्रा

मारकुण्डी तिराहा की ओर झरी रेलवे  फाटक थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट दिनांक 03.07.2025 समय 11.00 बजे दिन 
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा मौके पर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  तत्पश्चात पिकअप वाहन स्वामी वादी मनीष पासी पुत्र कंचन प्रसाद पासी निवासी  बम्हरौली उपरहार थाना पूरामुफ्ति जनपद प्रयागराज ने तहरीर दिया कि दिनांक 28/29.06.2025 की रात्रि में पिकअप लोडर UP 70 MT 3248 को जो चाकल पंकज व खलासी सतना लेकर जा रहे थे कि झरी रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ते में रोककर वाहन उपरोक्त को लूटने का प्रयास कर रहे थे, जिससे डरकर चालक राजकुमार पुत्र रामबरन निवासी केशवपुर थाना पूरामुफ्ति जनपद प्रयागराज व खलासी पंकज पुत्र रामचरन निवासी कादिपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज जबलपुर भाग गये थे। इस सूचना पर मु0अ0सं0 114/25  धारा 309(5),324(4) बीएनएस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ,एसओजी,थाना मानिकपुर एवं चौकी सरैया की कुल 04 टीमों को घटना का खुलासा हेतु लगाया गया था। इस दौरान वादी मुकदमा व चालक व खलासी से गहन पूंछताछ व सर्विलांस,सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गयी जानकारी से लूट के प्रयास की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। तत्पश्चात गहन छानबीन करते हुए व सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर व मुखविरों की सूचना पर पिकअप का पीछा करने वाले को चिन्हित कर 1.आशीष द्विवेदी पुत्र  उम्र 26 वर्ष  2.विद्या सागर उर्फ मुक्कू  उम्र 28 वर्ष .अमित कुमार  उम्र 18 वर्ष    सतेन्द्र पाल  उम्र 24 वर्ष  . नागेन्द्र पाल  उम्र 23 वर्ष  .हिमांशू मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी  जवाहर नगर  कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट गिरफ्तार किया गया पूंछताछ में बताया गया कि आशीष द्विवेदी ने बताया कि अपनी       मोटर साइकिल से पेट्रोप पम्प पर पेट्रोल डलाने अपने साथी सुधांशू के साथ जा रहा था

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।