यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर पति-पत्नी के अटूट प्रेम के पवित्र रिश्ते से विश्वास उठ जायेगा। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।


इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा ही एक मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी के 18 साल बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, अपना अपराध छिपाने के लिए पति का शव बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में फेंक दिया और फिर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

 

 

 

 

 

 

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला जिले के ढेबरुवा थानाक्षेत्र के नजरगढ़वा गांव का है। यहां रहने वाले कन्नन ने 18 साल पहले दिल्ली की रहने वाली संगीता से विवाह किया था। दोनों गांव में अलग घर बनाकर दोनों रहते थे। इसी बीच लगभग 2 साल पहले दिल्ली जाते समय रास्ते में बलरामपुर के निवासी अनिल शुक्ला से कन्नन की पत्नी संगीता की दोस्ती हो गई। दोनों में मोबाईल नंबर का आदान प्रदान हो गया और बाते होने लगी। धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ा और अनिल बीच बीच में गांव आकर मिलने जुलने लगा। संगीता ने लोगो को बताया कि प्रेमी अनिल उसकी बुआ का लड़का है इसलिए किसी ने शक भी नहीं किया।

बलरामपुर में मिला कंकाल

इसी बीच 2 जून 2025 को अचानक कन्नन लापता हो गया। 5 जून को पत्नी संगीता ने ढेबरुवा थाने में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसी बीच 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल ने आसपास पता किया तो पता चला कि 2 जून को पति पत्नी साथ में गांव से गए थे। यह जानकारी मिलते ही बाबूलाल ने थाने में जाकर अपने भाई के लापता होने में पत्नी की भूमिका संदिग्ध बताई। इसके बाद जब पुलिस ने संगीता को पकड़कर कड़ी पूछताछ की तब संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर रास्ते में अपने पति को जहर खिलाया और राप्ती नदी में फेंक दिया है। पत्नी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और कन्नन का कंकाल बरामद किया जिसकी पुष्टि परिजनों ने की है। 

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले को लेकर शोहरतगढ़ के सीओ सुजीत राय ने बताया, 5 जून को नजरगढ़वा गांव की संगीता ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी विवेचना में पता चला कि पत्नी के किसी से प्रेम संबंध है। इस सूचना पर जब संगीता से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया बलरामपुर में सेमरहना गांव के पास उसने पति को जहरीला पदार्थ पिलाकर पुल से नदी में फेंक दिया है। 10 जून को उसकी बताये स्थान के पास से उसके पति का कंकाल बरामद कर लिया गया। परिजनों ने इसकी शिनाख्त की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।