डॉ0दयाराम वर्मा पत्रकार अबतक न्याय जनपद बस्ती


बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड पत्र देकर प्रदेश में गन्ना किसानों का किया जा रहा शोषण बंद कराकर पुराना बकाया व्याज समेत भुगतान कराये जाने की मांग किया है।
पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि गन्ने को किसानों का दूसरा बेटा माना जाता है किन्तु सरकार ने गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर डीजल, मजदूरी, खाद, सिंचाई आदि की लागत में कई गुना वृद्धि हुई है।  मांग किया कि गन्ने का मूल्य कम से कम एक हजार रूपया प्रति क्विंटल किया जाना न्याय संगत होगा।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र मंें कहा गया है कि बस्ती और वाल्टरंगज चीनी मिल बंद हो गई किन्तु श्रमिकों और गन्ना किसानों का भुगतान अभी तक अधर मंें है। कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितों की बात तो करती है किन्तु जमीनी धरातल पर यह कड़वी सच्चाई है कि किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, यही कारण है कि किसान बदहाली के शिकार है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।