लक्ष्मन प्रसाद


 

गफ्फार नगर खीरी। इस समय गन्ने की फसल पर टॉप  बोरर नामक कीट का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके बचाव के लिए कुंभी चीनी मिल ने कमर कस ली है। बताते चलें कि कुंभी चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक जगपाल सिंह एवं सहायक प्रबंधक गन्ना मो वसीम ने क्षेत्र के तिलकपुर के किसान ओमप्रकाश के खेत में खड़े गन्ने वैरायटी कोजा 85  का सर्वे किया जिसमें टॉप बोरर की तितली बहुतायत पाई गई। गन्ना प्रबंधक ने किसानों को बताया कि तितली पत्ती के निचले सतह पर अंडे देती है जिससे लार्वा निकलता है लार्वा पत्ती से होते हुए पौधे के गोभ में 20 दिनों में प्रवेश करता है।पौधे में प्रवेश करने के बाद लार्वा प्यौपा बन जाता है फिर तितली बन कर गोभ में छेद करके बाहर निकल जाता है,जिससे गन्ने की पौधे की बढ़वार रुक जाती है,फसल को लगभग 25 से 30 परसेंट का नुकसान होता है।इससे बचाव के लिए किसान भाई अंडे वाली पत्ती को पौधे से तोड़ कर खेत से बाहर निकाल कर नष्ट कर दे और साथ ही खेतों में क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% का 400 ली पानी घोल बना कर ड्रेचिंग करें एवं 24 घंटे पश्चात खेत में पानी अवश्य चलाए।इस मौके पर बग्गून के प्रगतिशील किसान वीरेंद्र दीक्षित, ओमप्रकाश, रामभजन आदि किसान मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।