UP Budget Session Live: बजट सत्र शुरू... सपाइयों ने किया हंगामा; कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित
UP Budget Session Live: बजट सत्र शुरू... सपाइयों ने किया हंगामा; कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित
UP: घर में घुसकर प्रेमिका का कत्ल... प्रेमी को युवती के परिवार ने मार डाला, तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। धर्म परिवर्तन कराने के बाद भी प्रेमिका के परिवार वालों ने युवक से विवाह नहीं कराया। युवती का दूसरी जगह निकाह कर दिया गया। इससे नाराज युवक ने रविवार की रात प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
बेटी की चीख सुनकर जागे परिवार वालों ने युवक को लाठियों से पीटकर मार डाला। पैलानी थाना क्षेत्र के महावरा गांव की जकरीन (23) की मां हाजरा ने बताया कि रविवार की रात उनकी अपने कमरे में सो रही थी। उसी समय सबादा गांव निवासी राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद (27) रात करीब डेढ़ बजे छत का जाल हटाकर उसके कमरे में घुस गया।
2 of 7
राहुल उर्फ मुर्शीद (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
बातचीत और विवाद के बाद उसने जकरीन के सीने और हाथ में चाकू मार दिया। बेटी के चीखने पर वह जाग गईं। बेटी को लहूलुहान देखकर उन्होंने शोर मचाया। इस पर घर के अन्य लोग आ गए। आक्रोशित परिजनों ने उसे लाठियों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।
विज्ञापन
3 of 7
जकरीन (फाइल फोटो)
प्रधान की सूचना पर रात करीब तीन बजे पुलिस ने युवक और युवती को जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आधे घंटे बाद ही उसकी भी मौत हो गई। हाजरा ने बताया कि रविवार को ही बेटी ससुराल से मायके आई थी।
4 of 7
मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला
घटना की जानकारी पर डीआईजी अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एहतियात के तौर पर सबादा गांव में आरोपी राहुल और महावरा गांव में युवती के घर पर पुलिस तैनात की है।
5 of 7
मौके पर जमा लोग और पुलिस
जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट
राहुल के पिता गया प्रसाद वाल्मीकि ने बताया कि रात करीब नौ बजे बेटा राहुल और वह खाना खाकर सो गए थे। रात में किस समय राहुल महावरा पहुंचा, उन्हें नहीं पता। उन्होंने जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ पैलानी थाने में राहुल की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
6 of 7
मौके पर जमा लोग
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि दोनों में तीन साल से प्रेम-प्रसंग था। राहुल को युवती और उसकी मां ने निकाह का आश्वासन दिया था। इस पर उसने धर्म परिर्वतन भी कर लिया था। इसके बाद भी जकरीन का निकाह राहुल से न कराकर शहर कोतवाली के परशुराम तालाब निवासी युवक से करा दिया गया। इसी से राहुल आक्रोशित था।
7 of 7
युवक व युवती की फाइल फोटो
महावरा गांव में युवक ने युवती को चाकू मार दिया। आक्रोश में युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। दोनों की मौत हो गई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।-अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बांदा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
UP Budget Session Live: बजट सत्र शुरू... सपाइयों ने किया हंगामा; कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित
अब तक न्यूज़ टीवी चैनल से सूरज सिंह की रिपोर्ट
दिल्ली भगदड़- तीन सरकारी बयान, उलझी जांच:पुलिस बोली- दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से भ्रम हुआ, रेलवे बोला- एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ी
Leave a Comment: