स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता बीएसए कार्यालय परिसर में हुआ जिसमें जनपद की रसोइयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया


पीलीभीत।जिला स्तरीय रसोईया पाक कला  प्रतियोगिता बीएसए कार्यालय परिसर में हुआ जिसमें जनपद की रसोइयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा प्रतियोगिता में रसोइयों ने तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए है।निर्णायक समिति में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य सहित अन्य रहे हैं।निर्णायक समिति ने परीक्षण के उपरांत जब अपना निर्णय सुनाया तो कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर नौगवा की रसोइया कमला देवी को प्रथम विजेता घोषित किया है।द्वितीय विजेता कंपोजिट स्कूल काशीराम कॉलोनी की नेहा कश्यप को घोषित किया गया है।नेहा ने हलवा तैयार किया। प्राथमिक विद्यालय रमपुरा नत्थू की रसोइया सरोजा देवी तृतीय स्थान पर रही। प्रथम पुरस्कार विजेता कमला देवी को तीन हजार रुपए की राशि,द्वितीय विजेता नेहा कश्यप को ढाई हजार रुपए की धनराशि, तृतीय विजेता सरोजा देवी को डेढ़ हजार रुपए की धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी।इस मौके पर जिला समन्वयक राकेश पटेल,मनीष श्रीवास्तव,सौरभ कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप नेगी सहित रसोइयों के साथ स्कूलों से आए प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।