जब भारत आज़ाद हुआ था
आजादी का राज हुआ था
वीरों ने कुरबानी दी थी
तब भारत आज़ाद हुआ था
भगत सिंह ने फांसी ली थी
इंदिरा का जनाज़ा उठा था
इस मिटटी की खुशबू ऐसी थी
तब खून की आँधी बहती थी
वतन का ज़ज्बा ऐसा था
जो सबसे लड़ता जा रहा था
लड़ते लड़ते जाने गयी थी
तब भारत आज़ाद हुआ था
फिरंगियों ने ये वतन छोड़ा था
इस देश के रिश्तों को तोडा था
फिर भारत दो भागो में बाटा था
एक हिस्सा हिन्दुस्तान था
दूसरा पाकिस्तान कहलाया था
सरहद नाम की रेखा खींची थी
जिसे कोई पार ना कर पाया था
ना जाने कितनी माये रोइ थी,
ना जाने कितने बच्चे भूखे सोए थे,
हम सब ने साथ रहकर
एक ऐसा समय भी काटा था
विरो ने कुरबानी दी थी
तब भारत आज़ाद हुआ था
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: