लहरपुर सीतापुर देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीनपुर में बैठक का किया गया आयोजन ग्रामीणों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीनपुरके मजरा गुलरीपुरवा मे स्थित पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान अनीता देवी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें। ग्राम सचिव ने बताया कि सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग के लिए वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा ब परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं ग्राम सचिव ने यह भी बताया कि अगर कोई ग्राम पंचायत में जन्म हुआ मृत्यु होती है तो 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा लें पंजीयन करवा कर 21 दिन के अंदर प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर ले उनका लाभ लें। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि हेमराज पंचायत सहायक आरती सिंह कृषि विभाग के पंकज कुमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा एनम आशा बहू आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: