Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि नरेंद्र मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।


Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। केजरीवाल से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने यह दावा किया। अमित शाह ने कहा-अरविंद केजरीवाल के लिए मेरे पास एक और बुरी खबर ये है कि 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दिए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह कोई नियमित निर्णय नहीं है। इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।'

 

गृह मंत्री अमित शाह से जब अरविंद केजरीवाल की रिहाई और INDIA गठबंधन के लिए प्रचार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'अभी वे(अरविंद केजरीवाल) दूसरे मामले(स्वाति मालीवाल पर हमला) में फंसे हैं, उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए फिर देखते हैं क्या होता है।'

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।