अब तक न्याय से
संवाददाता विजय मिश्रा
लखनऊ पुलिस आयुक्त लखनऊ एस बी शिरडकर के द्वारा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं पूर्व में घटित घटनाओं का अनावरण किये जाने व वाँछित वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशो-निर्देशों के अनुपालन में डा० दुर्गेश कुमार पुलिस उपायुक्त (प) व विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त (प) के निर्देशन में राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में थाना चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान में चौक की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू भी बरामद की है। गिरफ्तार 20 वर्षीय आरोपी थाना दुबग्गा क्षेत्र के बरावन कला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को बड़ा इमामबाड़ा के पीछे सोनिया गांधी नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज नारायण वर्मा, चौकी प्रभारी ट्रॉमा सेंटर शशांक मिश्रा, उप निरीक्षक आशुतोष यादव व आरक्षी प्रदीप कुमार शामिल रहें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: