युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, 21 जुलाई की शाम को मैं नहाने गई


शहर में लगातार युवतियों के छेड़छाड़ की घटना सामने आ रही है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर से महिला का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने स्थानीय थाने में एएफआइआर दर्ज करा दी है। आरोपी युवक इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है।

युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, 21 जुलाई की शाम को मैं नहाने गई, इसी दौरान मैंने रोशनदान की तरफ देखा तो वहां एक मोबाइल मेरी तरफ कैमरा करके रखा गया था। इसके साथ ही वहां किसी का हाथ भी हिल रहा था। मैं दर गई थी और घबराकर चिल्लाने लगी। मेरे चिल्लाने पर आरोपी भागा। मैंने बाहर जाकर देखा तो पड़ोस में रहने वाला अनमोल ओसवाल था। वह छुपकर मेरा वीडियो बना रहा था।

पीड़िता का कहना है कि, इससे पहले भी आरोपी युवक ऐसी हरकते करते हुए पकड़ा चुका है लेकिन पहले इतना ध्यान नहीं दिया था। युवती ने आगे बताया कि, एक बार मेरे पिताजी जब नहा रहे थे, तब भी वह घुसा था, लेकिन बात पलट दी थी। हमें तब बिल्कुल शक नहीं हुआ कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।

घटना के बाद परिवार वालों ने आरोपी को पकड़कर थाने ले गए। थाने में काफी देर तक हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी अनमोल का मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो नहीं मिला है।

बता दें, आरोपी अनमोल ओसवाल के पिता रेडियो विभाग में टीआई हैं और मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहते है। वहीं युवती के पिता साइबर थाने के टीआई हैं। युवती इंजीनियरिंग कर चुकी है और फिलहाल MPPSC की तैयारी कर रही है। आरोपी एक घर छोड़ कर युवती के घर के पास वाले क्वार्टर में रहता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।