बरेली। संवाददाता शिव हरी शर्मा अब तक न्याय समाचार


 बरेली
बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास खबर 
बरेली कोतवाली पुलिस ने गरीब मजदूरों को लालच देकर ब्लड बैंक में उनका खून निकलवा कर ब्लड की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनाथ पुत्र रामबाबू निवासी ताड़ीखाना आजमनगर थाना कोतवाली धीरेंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी थाना प्रेम नगर अभय पुत्र नरेंद्र पाल लाल फाटक थाना कैंट तथा उसका साथी विनीत पुत्र रविंद्र कुमार अभयपुर थाना कैंट बरेली के रहने वाले हैं। तथा इनके गिरोह के लोग ब्लड की कालाबाजारी के धंधे में लिप्त हैं। 
कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह लोग मजदूर गरीबों तथा नशेड़ियों को 1000 से ₹2000 तक का लालच देकर आई एम ए ब्लड बैंक में ले जाकर उनका ब्लू निकलवाते हैं तथा उसी ब्लड को 5000 से₹7000 प्रति बोतल के हिसाब से जरूरतमंदों के हाथ बेचकर खासा मुनाफा कमा रहे हैं। 
बरेली कोतवाली पुलिस में तैनात उप निरीक्षक नितिन राणा ने बताया कि उन्होंने मुखवार की सूचना पर छापा मार कर ब्लड के अवैध धंधे में लिफ्ट प्रेमनाथ पुत्र रामबाबू निवासी ताड़ी खाना आजमनगर कोतवाली बरेली धीरेंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र पाल शर्मा निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी थाना प्रेम नगर अभय पुत्र नरेंद्र पाल विनीत पुत्र रविंद्र कुमार निवासी अभयपुर थाना कैंट को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया प्रेमनाथ इपीएफ ऑफिस के पास जूस का ठेला लगाता है यह हाई स्कूल फेल है। अभय तथा विनीत यह दोनों लोग लालच देकर मजदूर नशेड़ियों को ब्लड बैंक तक ले जाते हैं तथा गिरफ्तार किया गया चौथा अभियुक्त धीरेंद्र शर्मा आई एम ए ब्लड बैंक में कोरियर का काम करता है। पकड़े गए सभी चारों अभियुक्तों ने ब्लड की कालाबाजारी करने का जुर्म का इकबाल किया है। 
पुलिस ने सभी चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 395/2025 धारा 318 (२)/272 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।