Nia Sharma Blast On Trolls: निया शर्मा जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करती हैं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर वे अक्सर ट्रोल होती हैं. ऐसे में अब निया शर्मा ने ट्रोल्स को जवाब दिया है..


Nia Sharma Back Fire To Bad Comments On Social Media: निया शर्मा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. एक हजारों में मेरी बहना है शो में निया जिस रूप में दर्शकों के सामने आई थीं वो छवि आज भी लोगों के मन में बसी हुई है. निया शर्मा के फैंस उन्हें हर रूप में देखना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके पीछे ट्रोल्स बन कर पड़ जाते हैं.

सिंपल परिवार की सिंपल लड़की हुआ करती थीं निया शर्मा
निया शर्मा अक्सर अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने बताया है कि वे एक बहुत आम से परिवार से निकल कर बाहर आई हैं. वह मेकअप तक करना नहीं जानती थीं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वे जिस कॉलेज में पढ़ती थीं वहां लोग बहुत अमीर थे, जबकि वे काफी सिंपल फैमिली से बिलॉन्ग करती थीं.

सोशल मीडिया पर मिलते हैं निया को ऐसे कमेंट्स
निया के लिए असल में कमेंट क्या था इस बारे में बताया गया- 'छोटी ड्रेस पहन सड़कों पर निया शर्मा ने उछल उछल कर..' . इस कमेंट पर निया शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया. निया शर्मा ने शिकायती स्वर में बोला- सड़कों में नाची निया शर्मा, क्या आप सीरियस हैं सच में. ये बोल रहे हैं. ये हैं ऐसे लोग ऐसे कमेंट करते हैं.ये लोग मेरी जैसी लड़की नहीं ढूंढ रहे हैं शादी के लिए. उन्हें एक अच्छी लड़की चाहिए जो जॉब करे, बाकी घर से न निकले.

काजल तक लगाना नहीं जानती थीं निया शर्मा
निया ने आगे कहा- वो वक्त था जब मैं ऐसी थी, मुझे नहीं याद जब मैंने दिल्ली के किसी क्लब की शक्ल भी देखी होगी. टीन एजर या कॉलेज गोइंग थी तब भी ऐसे क्लब्स में नहीं गई. मैं वो लड़की ही नहीं थी जिसे मेकअप करना आता हो या फिर जिसे काजल भी लगाना आता हो. मैं जिस कॉलेज में जाती थी, वहां बनियों के रिच बच्चे आते थे, वे अपनी मेहंगी गाड़ियों से उतरते थे. मैं उस कॉलेज में थी. मेरे पास तब ये सब  नहीं था. किसी को मेरे बिहेवियर से दिक्कत है तो है.'

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।