मुंबई में कैसे लगी इतनी बड़ी होर्डिंग? कौन है मासूमों की मौत का जिम्मेदार? जानिए हर सवाल का जवाब


मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को होर्डिंग गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है. बचावकर्मियों ने बुधवार देर रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से 'एयर ट्रैफिक कंट्रोलर’ पद से रिटायर्ड जीएम और उनकी पत्नी के शव निकाले. दंपत्ति मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था. लेकिन यूएस जाने का वीजा बनवाने के लिए वे मुंबई आए थे और घटना के वक्त इत्तेफाक से उसी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए रुके थे, जहां पर विशालकाय होर्डिंग गिरा था. 

जांच अधिकारी के मुताबिक, ‘छेड़ा नगर इलाके में रात 12 बजे के कुछ समय बाद होर्डिंग के नीचे फंसी हुई एक कार से एक पुरुष और एक महिला के शव निकाले गए, जिनकी पहचान एटीसी मुंबई के पूर्व महाप्रबंधक मनोज चंसोरिया (60) और उनकी पत्नी अनीता चंसोरिया (59) के रूप में हुई है.

एनडीआरएफ के अधिकारी के मुताबिक मनोज (60) और अनीता (59) का सोमवार शाम से ही कोई अता-पता नहीं था. वे 'टाटा' कंपनी की लाल रंग की एक कार अपना यूएस का वीजा बनवाने के लिए सिलसिले में मुंबई आए हुए थे. उनका बेटा अमेरिका में रहता है. वे पश्चिमी मुंबई के एटीसी अतिथिगृह से सोमवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए निकले थे. इसके बाद वे लापता हो गए.

जब अमेरिका में रह रहे बेटे ने उन्हें कॉल किया तो कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उन्होंने जबलपुर में रहने वाले अपने दोस्तों को माता-पिता की खबर लेने को कहा लेकिन वहां से भी कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मित्रों ने पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच की तो उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन मुंबई में घाटकोपर के उसी पेट्रोल पंप की आई, जहां पर 250 टन का 100 फुट लंबा होर्डिंग गिरा था. 

बचावकर्मियों को कार तक रेंगकर जाना पड़ा

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि बचाव दल ने उसी रात 'होर्डिंग' के एक गर्डर के नीचे फंसी एक कार में दो शव देखे थे. उन्होंने बताया था कि बचावकर्मियों को कार तक पहुंचने के लिए रेंगकर जाना पड़ा लेकिन जब तक गर्डर नहीं हटाया जाता तब तक शवों को निकालने का कोई और रास्ता नहीं था

 

विज्ञापन एजेंसी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही यह भी कहा कि जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. पुलिस ने इस घटना में बिलबोर्ड लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. भिंडे के खिलाफ 20 से अधिक पुलिस मामले दर्ज हैं, जिनमें बलात्कार का एक मामला भी शामिल है. 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।