जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर देवकली गांव का है


अनिल शुक्ला बाराबंकी

मामला बाराबंकी जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर देवकली गांव का है। जहां के निवासी अबू हमजा पुत्र मो फरीद ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिन सुबह करीब 7 बजे उसका भाई शहनवाज का गला काटने की नीयत से विपक्षीगण ने उसके भाई को पकड़ लिया और इस समय वह भी आ गया और अपने भाई को छुड़ाकर अपने घर में घुस गया। तो विपक्षीगण घर में चाकू, लाठी डंडा लेकर घुस आए और उसे गिराकर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। वहीं बचाने के लिए जब उसकी मां दौड़ी तो उसे भी लाठी से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मां को भी गंभीर चोटें आई। वही विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीती रात केस दर्ज कर आज मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।