विधायक ने शोरा पौधशाला का किया निरीक्षण,


(रायबरेली ब्रजेश त्रिपाठी )


रायबरेली। आगामी वर्षाकाल से पहले इस बार पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। और पौधशाला अभियान को आस्था से जोड़ते हुए बृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। अभियान से पहले आज विधायक राहुल राजपूत ने शोरा पौधशाला का  निरीक्षण किया। आपको बता दें रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा के विधायक राहुल राजपूत ने हरचंदपुर विधानसभा  के शोरा पौधशाला का औचक निरीक्षण किया वन कर्मियों के साथ विधायक ने पुरी नर्सरी का जायजा लिया और हर तरह के हरे भरे पौधो से सजी नर्सरी देख गदगद हुए और पौधशाला में कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत की और जिम्मेदार लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा और कई पौध शालाओ से यह अच्छी  देखभाल सही से होने की वजह से पौधे हरे भरे हैं । कहा कहने में कोई संकोच नहीं है सभी जिम्मेदार विभाग के लोग बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभा रहे। विधायक राहुल राजपूत ने पौधशाला में लाइट लगवाने का आश्वासन दिया और यह भी कहा आगे जो भी काम मेरे लायक होगा मैं करूंगा। मौके पर सेंक्शन अधिकारी, बीट प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।