रिपोर्ट।शिव सम्पत करवरिया


 जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के जरिहा निवासी राहुल शुक्ला द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 12 जून 2025 को सुबह लगभग आठ बजे मैं अपने पुत्र शिवांश शुक्ला उम्र लगभग 10‌ माह को लेकर बुखार की दवा कराने डा मुन्ना उर्फ दिनेश कुमार ग्राम पंचायत तौरा ब्लॉक पहाड़ी जनपद चित्रकूट के पास गया। जहां पर उसके द्वारा बच्चे को दवा खिलाकर के यह कह दिया गया कि अब इसे घर ले जाओ सही हो जाएगा। और जैसे ही बच्चे को दवा खिलाकर घर वापस लौट रहे थे कि कुछ दूर चलने पर बच्चे को हिचकी आई और उसके शरीर पर अकड़न होने लगी और जब परिवार जनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी पर डाक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने शिवांश को मृत घोषित कर दिया। मासूम शिवांश के परिवार जनों का आरोप है कि मुन्ना डॉ जो वर्तमान में ग्राम पंचायत तौरा का प्रधान है उसके गलत इलाज के कारण मासूम शिवांश की मौत हुई है। आपको अवगत कराते चले कि जनपद चित्रकूट में कुकुरमुत्ते की तरह मुख्यालय से लेकर गांव कस्बों तक अवैध क्लिनिक बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के संचालित है‌। और मिडिया द्वारा आए दिन खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत भी कराया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अफसरों के जूं तक नहीं रेंगता। जिससे आए दिन जनपद की जनता झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होकर असमय मौत के गाल में समा रही है। शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर मौत के सौदागरों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए । वहीं परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।‌वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी पत्रकारों के फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते।‌

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।