ब्लॉक रिपोर्टर राजेश कुमार पत्रकार अब तक न्याय कौशांबी


 कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चंपहा बाजार चौकी क्षेत्र में पदस्थ चौकी इंचार्ज राकेश राय जब संदीपन घाट थाना क्षेत्र में रहे उस समय उमेश पाल हत्याकांड हुआ था उस हत्याकांड के कुछ आरोपियों के गाड़ियों को शोभना बसेड़ी क्षेत्र में गाड़ियों को छुपाने में काफी मदद करने का आरोप लगा था जिसका खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया था जो अभी भी चौकी इंचार्ज का यह दाग न तो मिट रहा है न तो मिटाया जा सकता है वही राकेश राय चम्पहा बाजार चौकी इंचार्ज के होते हुए एक साफ स्वच्छ व्यक्ति पर एक महिला से प्यार करने का झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है ऐसे पुलिसकर्मी ही जनपद में आग लगा रहे हैं जो जल कर प्रदेश में ही नहीं बल्कि  समूचे भारत में आग की लपटे झकझोर रही है आखिर ऐसे पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी कारवाई कब करेंगे

ताजा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गांव का है जहां चुन्नीलाल पुत्र खुद्दी लाल ने पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी पहली पत्नी जलेबियां देवी जिसका नजायज संबंध शादी के कुछ दिन बाद से ही शंकर लाल पुत्र शिव बालक के साथ शुरू हो गया था जिसकी खबर शंकर लाल की पत्नी को हो गई तो शंकर लाल की पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी आज से लगभग 15 साल पहले शंकर लाल पुत्र शिव बालक ने मेरी पत्नी जलेबिया देवी को बहला फुसलाकर भगाकर कोर्ट मैरिज कर लिया था घर से जब मेरी पत्नी भागी थी वह साथ में ₹5000 रुपए ,जेवर व दो लड़की और एक लड़का ले गई थी कुछ दिन बाद जब पंचायत हुई तो मैं बच्चों को वापस मांगा तो पंचायत में शंकर लाल ने ललकार कर बोला आज से बच्चों की तेरी जिम्मेदारी खत्म अब मेरी जिम्मेदारी है रहना खाना शादी विवाह सब मेरी जिम्मेदारी है जिसमे कुछ  समय बीतने के बाद मैं भी कोर्ट मैरिज के आधार पर दूसरी शादी कर ली जिसमें दो लड़के एक लड़की है मेरे शादी के बाद से ही आए दिन शंकर लाल व उसकी पत्नी जलेबिया देवी मुझसे लड़ाई झगड़ा करते रहते थे ।मेरी जमीन जायदाद मुझे हडपने के लिए लड़ाई करते रहते हैं  आज यह समय आ गया कि शंकर लाल और उसकी पत्नी जलेबिया देवी बेटा बबली और बेटी संगीता देवी मेरे घर पर लाठी डंडा से लैस होकर मुझे और मेरी पत्नी को मार कर घर से बाहर कर दिया है मेरे जानवरों को भी बाहर कर दिया जिसकी सूचना मैंने डायल 112 पुलिस को दिया और थाना पश्चिम शरीरा में भी लिखित तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई फिर मैं पश्चिम शरीरा थाना जाकर 25 मई 2025 को थाना प्रभारी को बताया तो विपक्ष की तरफ से दलाल पहले से मौजूद थे जो थाना प्रभारी के सामने मुझे ही दबाने लगे और सुलह समझौता हुआ । शंकर लाल और उसकी पत्नी जलेबियां देवी बेटा को देने की बात करने लगे मेरे न मानने पर थाना प्रभारी ने मुझे जेल के अंदर डाल देने की धमकी दिया और सारा दिन थाने में रखा शाम के समय मुझे छोड़ा गया छोड़ते समय थाना प्रभारी ने कहा कि जलेबियां देवी उसके बेटे बबली को घर में कब्जा करने दो नहीं तो लट्ठ बजेगी 26 मई 2025 को शंकर लाल और उसकी पत्नी जलेबियां देवी बेटा बबली व संगीता ने मिलकर मेरे घर पर चढ़कर मुझे और मेरे पत्नी को लाठी डंडों से मारा जिससे मेरे कमर पर चोट आई है इसकी सूचना मैं पुनः पश्चिम शरीरा थाना में दिया लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई मैंने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो 28 मई 2025 को थाना प्रभारी फोन करके मुझे बुलाया और कहा कि आ जाओ समझौता करा देते हैं। जबकि मैं स्वयं टीवी का मरीज हूं मैं बोल नहीं पाता हूं मेरी पत्नी  कुछ बोलती है तो पुलिस वाले उसे डाट कर चुप करा देते हैं उसे सफाई में बोलने नहीं देते हैं वहीं सयोमिया भी पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया है कि 9 जून 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे मैं अपने जमीन पर खूंटा गाड रही थी तभी जलेबियां देवी ,बबली पुत्र शंकर लाल रैदास जबरन आकर खूंटा गाडने से मना करने लगे जब मैंने कहा कि मैं अपने जमीन पर खूंटा गाड रही हूं तो इतने में जलेबिया देवी बबली शंकर लाल व संगीता देवी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके शरीर में मारपीट के चिन्ह दिखाई दे रहे हैं पीड़िता चम्पहा चौकी में प्रार्थना पत्र लेकर गई तो डांट कर भगा दिया गया ।

इस प्रकरण में जब चौकी प्रभारी से दूर संचार के माध्यम से बात की गई तो चौकी प्रभारी ने बताया कि चुन्नीलाल एक महिला के प्यार मे अपनी को भगा दिया था। जबकि चौकी प्रभारी का कथन असत्य और निराधार है। अब सवाल उठता है कि चौकी प्रभारी ऐसा क्यों बोल रहे हैं इसकी क्या वजह है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।