गौरव भारती, पूरनपुर पीलीभीत


 लो वोल्टेज व विद्युत कटौती की हो रही  समस्या को लेकर संपूर्ण नगर व्यापार मंडल नेंअभियंता विद्युत उपकेंद्र संपूर्ण नगर खीरी को ज्ञापन सौंपा है वही शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहा ल किए जाने की मांग की है ।
नगर व्यापार मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि भीषण गर्मी में क्षेत्रीय जनता व व्यापारी  सभी विद्युत कटौती से काफी परेशान है लो वोल्टेज की समस्या हो रही है इससे दूर करने के लिए महादेव होटल के पास होटल व अन्य जगहों पर नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए  विद्युत कटौती के संबंध में कस्बे में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तथा जल आपूर्ति की टंकी का विद्युत कनेक्शन खजुरिया फीडर से है उस टंकी का कनेक्शन कश्बे के फिडर से जोड़ दिया जाए। जिससे पानी का संकट खत्म  हो जाये।हाईडिल में स्टाफ की कमी के कारण फाल्ट होने पर समय से कार्य नहीं हो पाता है, सटाफ बढाया जाये कस्बे में शहरी विद्युत बिल का भुगतान लिया जाता है जबकि संपूर्णा नगर ग्रामीण क्षेत्र में आता है इन बिलों में संशोधन किया जाए। आदि मांगो को लेकर नगर व्यापार मंडल सम्पूर्णा नगर खीरी ने धरना प्रदर्शन कर शीघ्र ही विद्युत कटौती व लोग वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग की गयी है।
इस मौके पर नगर व्यापार मंडल महामंत्री इश्तियाक खान, दिनेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, के अलावा नरेश कुमार, गुलाम रसूल, सुरजीत सिंह, रईस अहमद, मोहम्मद आलम,अरविंद प्रजापति, प्रशांत तिवारी, श्यामलाल सोनी समेत काफी संख्या में नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।