बडा सवाल एक तरफ योगी सरकार खनन माफिया पर लगाम लगाने मे जुटी है तो वही खनन माफिया योगी सरकार को चैलेज कर रहे आखिर क्यों नहीं लग रही अवैध खनन पर लगाम?
पुलिस और राजस्व विभाग की सरपस्ती में तो नहीं हो रहा अवैध खनन !
बरेली के कोतवाली देवरनियां ।क्षेत्र मे वेखौफ खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है, कि उन्हें भ्रष्टाचार को लेकर सख्त योगी सरकार का भी खौफ नहीं रह गया है। देवरनियां कोतवाली की ग्राम पंचायत पखुर्नी में बुधवार की रात खनन करने पहुंचे खनन माफियाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया।
ग्राम पंचायत पखुर्नी में अवैध खनन पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। मीडिया में मामला उजागर होने और सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद भी अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली देवरनियां पुलिस और तहसील बहेड़ी के राजस्व विभाग तक के यह संज्ञान में होने के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाई गई है। सूत्रों का दावा है, पुलिस और राजस्व विभाग की भी खनन माफियाओं से सेटिंग है,जिसके बल पर वह वेखौफ होकर खनन कर जमीन को बजंर कर रहे हैं।
बुधवार की रात खनन माफिया बरेली निवासी प्रशान्त पंडित उर्फ प्रिन्स, सोनू यादव, और जटौआ निवासी गुलाम साबिर जेसीबी और डम्पर लेकर गांव पखुर्नी के जंगल में खनन करने पहुंचे, ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई । .तो प्रधान पति धर्मेन्द्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों मास्टर हरीश कुमार पाली, राज पाल, कुंवरसेन, गुलेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, नरेश कुमार, धनीराम, रोहिल गुप्ता, नोनीराम, हरपाल, देवेन्द्र कुमार, महेश कुमार, अमित कुमार, बबलू आदि अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा-बन्दी कर खनन माफियों को खदखेड़ा दिया। ग्रामीणों का कहना है, कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होन दिया जाएगा।
वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर देवरनियां से बात करना चाही,मगर उनसे बात नहीं हो सकी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: