/विनय शुक्ला


कसमंडा सीतापुर
05-03-2025
सीखो सिखाओ फाउंडेशन के तत्वाधान में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ प्रजापति  की अध्यक्षता में  ब्लॉक संसाधन केंद्र कसमंडा  सीतापुर के सभागार में 20 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना हेतु स्मार्ट टीवी का  वितरण किया गया। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व दक्षता आधारित बच्चों को  सीख प्राप्त हो इस दिशा में सीखो सिखाओ  संस्था शिक्षकों के साथ मिलकर कक्षाओं को स्मार्ट बनाने में सहयोग कर रही है। स्मार्ट कक्षाओं से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव बढ़ेगा एवं शिक्षको के कक्षा संचालन में मदद मिलेगी जो बच्चों के निपुण बनाने में सहायक होगी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी  सुरेंद्र नाथ प्रजापति, ए.आर.पी.गण, सीखो सिखाओ फाउंडेशन से पंकज  (जिला समन्वयक) ,कौशिकी चौहान (ब्लॉक समन्वयक), शिवांशु अवस्थी  गिरिजेश अवस्थी, अकित कुमार, मनोज सिंह, विमल कुमार, सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापक गण उपस्थित रहे । साथ ही ब्लॉक समन्वयक  कौशिकी ने बताया कि उनकी संस्था बच्चो को अच्छी तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।