प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ अपने भाई सिद्धार्थ की शादी के सेलिब्रेशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उनके संगीत फंक्शन का कई सारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने फैमिली वालों के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.


प्रियंका चोपड़ा वैसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन इधर बीच एक्ट्रेस अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने भाई की संगीत फंक्शन को एंजॉय करती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं. केवल प्रियंका ही नहीं बल्कि उनके पति निक जोनस और घर के बाकी सदस्य भी साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ की संगीत फंक्शन में ब्लू कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही निक ने भी उनके कपड़ों के साथ कॉर्डिनेट करके अपना भी आउटफिट पहना है. जहां प्रियंका भी के साथ बॉलीवुड के गानों पर झूमती दिख रही हैं, तो वहीं निक भी अपने गानों से लोगों को इंप्रेस करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मचा रहा है.
निक की परफॉर्मेंस ने बांधा समां
एक वीडियो में प्रियंका निक के गानों पर खुलकर डांस करती दिख रही हैं. फंक्शन के दौरान निक स्टेज पर फुल रॉकस्टार मोड पर नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका ने कई गानों पर परफॉर्म किया है, जिसमें उनकी फिल्म ‘7 खून माफ’ का गाना ‘डार्लिंग’, शाहिद कपूर की फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ का टाइटल ट्रैक, ‘कमीने’ फिल्म का गाना ‘धन ते नान’ और फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ का गाना ‘बल्ले बल्ले’ शामिल हैं.
भाई-भाभी के साथ किया डांस
शादी के फंक्शन से लगातार फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस अपने भाई और भाभी के साथ ठुमके लगाती दिख रही थीं. हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस के साथ ही साथ घर के बाकी सदस्य भी ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के गाने छैया छैया पर डांस करती दिखीं, जिसका वीडियो काफी कर्कुलेट हो रहा है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।