अब महिला ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या...साल भर पहले शादी की, फिर प्रेमी संग भागी


भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दासपुर गांव के त्रिवेणी यादव की 18 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी ने कीटनाशक खाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची है.
बिहार भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, महिला की साल भर पहले शादी हुई फिर वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई और अब उसने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं आत्महत्या की जानकारी मिलने से युवती के घर में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.


नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दासपुर गांव के त्रिवेणी यादव की 18 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी ने कीटनाशक खाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. दरअसल, डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन कुछ ही महीने बाद पड़ोस के एक युवक से उसे प्रेम हो गया और प्रेम प्रसंग में युवक ने वर्षा को अगुवा कर लिया था. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों में ही लड़की को बरामद कर लिया था. उसे एक हफ्ते के लिए रिमांड होम भेज दिया गया.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
रिमांड होम से लौट के बाद वर्षा अपने मायके में ही रह रही थी और बीते दिन मंगलवार रात को वर्षा ने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले अमरपुर के पवई में हुई थी. इस बीच गांव के ही एक युवक मनीष कुमार से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. डेढ़ महीने पहले मनीष कुमार ने प्रेम प्रसंग में शादी के लिए वर्षा का अपहरण कर लिया था. इसके बाद नाथनगर थाने में मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.


फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
इधर मंगलवार देर रात वर्ष के कीटनाशक दवा खाने की जानकारी उसकी छोटी बहन ने पिता को दी थी. घटना की जानकारी पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. मौके से कीटनाशक समेत कई साक्ष्य जुटाए गए हैं. घटना को लेकर भागलपुर के सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच के लिए घटनास्थल पर गए. जहां कीटनाशक के अंश बरामद हुए हैं. प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत का मामला मालूम हो रहा है. पुलिस साक्ष्य के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।