संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. इस समय पीएम मोदी संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. वहीं, आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने संसद में महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. बीते दिन सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी. संसद से जुड़े ताजा अपडेट पढ़ने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
कुछ दल युवाओं को धोखा दे रहे, ये वादा करते हैं पूरे नहीं करते: PM
पीएम मोदी ने कहा कि हम युवाओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं, कुछ दल युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं. ये दल चुनाव के समय वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते. ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं. हम कैसे काम करते हैं? ये हरियाणा में अभी-अभी देश ने देखा है. हमने बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था. सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई. हम जो कहते हैं, हरियाणा में तीसरी बार भव्य विजय उसी का परिणाम है.
AI कुछ लोग फैशन में बोलते हैं, हम इस पर तेजी से काम कर रहे: पीएम मोदी
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि हमने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को ओपन कर दिया है. इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभाव देश को देखने के लिए मिलने वाले हैं. AI 3D प्रिटिंग और वर्चुअल रियलिटी की चर्चा के बीच हम गेमिंग में भी प्रयास कर रहे हैं. मैं देख रहा हूं बहुत तेजी से हमारे लोग काम कर रहे हैं.
जब AI की बात होती है तो कुछ लोग फैशन में बोलते हैं, लेकिन मेरे लिए ये डबल AI है, एक तो आर्टिफिशन इंटेलीजेंस और दूसरा एक्सप्रेशनल इंडिया. हमाने स्कूलों के 10 हजार टिंकरिंग लैब शुरू की है. आज इन लैबों से निकले बच्चे रोबोटिक से लोगों से चकित कर रहे हैं. बजट में ऐसी 50 हजार टिंकरिंग लैब बनाने का ऐलान किया गया है.
जो 21वीं सदी की बातें करते थे उन्होंने 20 वीं सदी की जरूरतें भी पूरी नहीं कीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आर के लक्ष्मण का एक कार्टून था, जिसमें एक हवाई जहाज था जो ठेले पर था और लोग धक्का मार रहे थे, उस समय तो ये मजाक लगा, लेकिन आगे चलकर ये सिद्ध हो गया. ये कटाक्ष था उस वक्त के पीएम पर जो जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ थे.
पीएम मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र किए बिना कहा कि उस समय जिन्होंने 21 वीं सदी की बात की थी वो 20 वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे. पीएम मोदी ने कहा कि जो कम 40 से 50 साल पहले हो जाने चाहिए थे, हम वो करने में जुटे हैं. हमने युवाओं पर फोकस किया, युवाओं की आकांक्षाओं को बल दिया.
2014 से पहले देशवासियों का जीवन छलनी था, हमने घाव भरे… पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके हमने मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है. 2014 से पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, ऐसी गोलियां चलाईं गईं कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया था. हमने ये घाव भरे. पहले 2 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स माफी थी अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता. हमने बीच के कालखंड में भी लगातार ये किया है. घाव भरते गए अब बैंडेज बाकी था वो भी कर लिया.
पहले LED बल्ब 400 का मिलता था, अब 40 का मिलता है… सदन में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यूनीसेफ का अनुमान है कि जिसके घर में स्वच्छता है, उस परिवार को साल भर में करीब 70 हजार रुपये की बचत हुई है. ये स्वच्छता अभियान, शुद्ध जल से ही संभव है. WHO का कहना है कि नल से शुद्ध जल मिलने के कारण बीमारियों के खर्चे में औसतन 40 हजार रुपया परिवार का बचा है. ऐसी अनेक योजनाए हैं, जिनसे लोगों को बचत हुई है. करोड़ों देशवासियों को मुफ्त अनाज से भी बचत होती है. हमारे आने से पहले LED बल्ब 400 रुपये में मिलते थे, हमने ऐसा अभियान चलाया कि उसकी कीमत 40 रुपये हो गई.
आयुष्मान योजना से देशवासियों के एक लाख 20 करोड़ रुपये बचे
पीएम मोदी ने कहा कि हमने घोटालों से जो रुपये बचाए उससे शीशमहल नहीं, देश बनाया है. राष्ट्रपति ने अपने उद्बोधन में मजबूत हो रहे देश का वर्णन किया है. पीएम ने कहा कि सरकारी खजाने में जो बचत हुई वो एक बात है, लेकिन हमने इस पर भी ध्यान रखा है कि जन सामान्य को भी बचत का लाभ मिले. आयुष्मान भारत योजना की वजह से देशवासियों के एक लाख 20 करोड़ रुपया बचे हैं.
हमने घोटालों से जो रुपये बचाए उससे शीशमहल नहीं देश बनाया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सफाई अभियान पर सवाल उठाए गए, मैं बता दूं कि हाल के वर्षों में सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया उससे 2 हजार 300 करोड़ रुपये मिले जो देश के खजाने में हैं. हमने महत्वपूर्ण निर्णय लिया इथेनॉल ब्लेंडिंग का, हम एनर्जी इंडेंपेंडेंट नहीं है, लेकिन जब हमने ये किया और हमारे पेट्रोल डीजल का आयात कम हुआ और एक लाख करोड़ रुपये का फर्क पड़ा है. ये पैसा किसानों की जेब में गया है. पहले अखबारों में सिर्फ घोटालों की हेडलाइन होती है, ये घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ों रुपये बचे हैं.
हमने फर्जी लाभार्थियों को हटाकर तीन लाख करोड़ बचाए: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सही को अन्याय न हो तो इसलिए हमने फर्जी लाभार्थियों को हटाया ओर असली लाभार्थियों को खोजकर-खोजकर उन तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया. जब 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटे इससे तीन लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गए. हमने सरकारी खरीद में भी टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग किया, ट्रांसपेरेंसी लाए और जैम पोर्टल से जो खरीद हुई उससे आम तौर पर जो खरीद होती है उससे कम पैसे में खरीद हुई और सरकार के एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई
हमारे देश में एक PM थे, जिन्हें मिस्टर क्लीन कहने की आदत थी: पीएम मोदी
हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने की आदत हो गई थी. उन्होंने एक समस्या को पहचाना था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक 15 पैसे पहुंचते हैं. उस समय पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. ये बहुत गजब की हाथ सफाई थी. 15 पैसा किसके पास जाता था ये लोग आसानी से समझ सकते हैं. देश ने हमें मौका दिया है. हमने समाधान खोजने का काम किया. हमारा मॉडल है बजत भी विकास भी. जनता का पैसा जनता के लिए.
उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी… संसद में बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं. समस्या की पहचान करना एक बात है लेकिन अगर जिम्मेदारी है तो समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते. उसके लिए समर्पित भाव से काम करना होता है. पिछले 10 साल के हमारे काम में देखा होगा. हम समर्पित भाव से काम करते हैं.
5 साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल दिया: पीएम मोदी
आजकल चर्चा हो रही है, कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर पर लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. आजादी के 75 साल के बाद देश में 75 प्रतिशत 16 करोड़ के ज्यादा घरों के पास नल का कनेक्शन नहीं था. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल देने का काम किया है.
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए… लोकसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देना शुरू कर दिया है. अपने संबोधन में उन्होंने देश में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और बताया कि बीते सालों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.
आसन पर आए स्पीकर ओम बिरला, कुछ देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं. वह अपने आसन पर आ चुके हैं और अब कार्यवाही आगे बढ़ रही है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होना है. पीएम कुछ रही देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
पीएम मोदी संसद पहुंचे, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं और शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इस संबोधन में वो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे.
बाबा लोगों को भी मोक्ष में चला जाना चाहिए-पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने संसद में कहा कि एक बाबा कहते हैं कि जो लोग भगदड़ में मरे हैं, उन्हें मोक्ष मिला है. उन्होंने कहा कि बाबा लोगों को भी मोक्ष में चला जाना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि वहां के लोगों के मुताबिक 300 से 600 लोगों की लाशें गई हैं. उनका अंतिम संस्कार भी मानवीय तरीके से नहीं किया गया.
मनमोहन सिंह को दिया जाए भारत रत्न-चन्नी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. इसके अलावा चन्नी ने संसद में आरएसएस पर जमकर निशाना साधा
वक्फ संपत्तियों को चुराने की कोशिश कर रही सरकार- ओवैसी
वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने अपनी संख्या बल का उपयोग करके संशोधनों की अंतिम रिपोर्ट पारित कराई गई है. सरकार ने गैर-मुसलमानों को (जेपीसी का) सदस्य बनाया, और सदस्यों को नामित किया.
लिमिटेशन एक्ट हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड, सिखों या ईसाइयों के गुरुद्वारों पर लागू नहीं होता है तो सरकार इसे वक्फ बोर्ड पर लागू करने की कोशिश क्यों कर रही है?
सरकार सारी वक्फ संपत्तियों को चुराने की कोशिश कर रही है. हमें बताए बिना, जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट में हमारे द्वारा दी गई कई तथ्यात्मक बातें गायब कर दीं. हमने इन तथ्यों पर विचार करने के लिए अध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि अगर जेपीसी पास होती है तो इसके पास एक राष्ट्र, एक चुनाव की तरह जांच की शक्तियां होतीं.
ओवैसी की टिप्पणी पर जेपीसी अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की वक्फ (संशोधन) विधेयक पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब नया विधेयक आएगा, तो इससे गरीब मुसलमानों, पसमांदा और विधवाओं को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि ओवैसी खुद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का हिस्सा रहे हैं, बैठकों में भाग लिया है, मतदान के माध्यम से संशोधन पारित किए गए हैं, रिपोर्ट को अपनाया गया है और यहां तक कि असहमति नोट भी लिए गए हैं.
यूपी को एक एक्सप्रेसवे तो दिया होता- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जहां तक हम करके गए थे, वहीं तक रह गया. गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर कहा गया कि कुंभ से पहले बन जाएगा. अब लगता है कि अगले कुंभ तक बनेगा. प्रधानमंत्री को यूपी ने तीसरा मौका दिया है कोई एक भी एक्सप्रेसवे दिया तो दिया होता.
झूठी खबरें चलाने वालों को जेल भेजें- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि एक जमाना था जब हमने बड़े स्तर पर जमीन खोई. अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है तो जो अखबार और चैनल ऐसी खबरें चला रहे हैं, उन पर एफआईआर कर उन्हें जेल भेज दीजिए.
पानी बरसा बुंदेलखंड बह गया- अखिलेश
अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने उसे शुरू किया. बारिश हुई बुंदेलखंड बह गया. रोड बह गया. आज तक सुधर नहीं पाया है.
जातिगत जनगणना और आरक्षण पर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना और आरक्षण का मामला कोई नया नहीं है. बाबा साहेब का जो संविधान है, जो व्यवस्था है उसको मजबूत करने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक अब तो कांग्रेस भी साथ है, अगर पहले साथ होती तो आज संसद में खड़े होकर बात नहीं करनी पड़ती. हम कांग्रेस के साथ हैं. हमारा साथ डबल इंजन की तरह नहीं है.
सरकार का पैकेज कोई कंजूस बनाता है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का पैकेज कोई कंजूस बनाता है, इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि किसान खुश हो जाए.
अखिलेश ने कहा कि 10 साल पहले जिसे क्योटो बनाने की बात कही थी, वहां आजतक ये मेट्रो तक नहीं शुरू करा पाए. यूपी में जो भी मेट्रो चल रही है, सब समाजवादियों की देन है.
डबल इंजन के डब्बे टकराने लगे हैं- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि इतना प्रचार किया गया महाकुंभ का. कहा गया कि 144 साल बाद ये कुंभ आया है. कहा गया कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था है. अगर ये बात सही नहीं है जो मैं कह रहा हूं तो सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं.
अखिलेश ने संसद में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब इंजन और डब्बे अब टकराने लगे, हर रोज इसकी खबरें सामने आती हैं.
अखिलेश ने कहा कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया. सरकार बताए कि शव कहां फेंके गए.
लोग पुण्य कमाने आए थे वो अुपनों के शव लेकर गए- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि सरकार ने शाही स्नान रद्द करने का आदेश दिया.जब हंगामा हुआ तो फिर साही स्नान का आदेश दिया. सरकार ने अपने मनमाने समय से से स्नान कराने का आदेश दिया. लोग पुण्य कमाने आए थे वो अुपनों के शव लेकर गए.
महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े क्यों नहीं दिए?- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि हमारा आपसे अनुरोध है, जहां सरकार बजट के आंकड़े दे रही है, जब अभिभाषण पढ़ा है, सरकार ने बहुत आंकड़े दिए हैं, आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे देंगे.
बजट के साथ महाकुंभ के आंकड़े दिए जाएं- अखिलेश यादव
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सपा सांसद ने अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ पर मौन रखने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने अन्य सांसदों से भी मौन धारण करने की अपील की है.
अखिलेश ने आगे कहा कि सरकार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन सरकार को महाकुंभ के आंकड़ें भी देने चाहिए. इसके अलावा सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. महाकुंभ की जिम्मेदारी सेना को दी जाए. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने आंकड़े छिपाए हैं. धार्मिक आयोजन के दौरान डबल इंजन का प्रचार किया गया.
अखिलेश ने कहा कि इस भदगड़ परिवार आज भी अपनों को तलाश रहा है. किसी का चाचा, किसी का पापा, किसी का भाई, किसी की चाची गायब है. सभी लोग अपनों को तलाश रहे हैं.
अखिलेश ने मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई. बच्चों के आंकड़े तो नदारद है. खोया-पाया केंद्रों पर लोग अपनों को खोज रहे हैं. कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है. समय समय पर जिसकी भी सरकारें रही हैं, इसका आयोजन करती रही हैं. अखिलेश ने कहा कि अगर मेरी बात गलत हुई तो इस्तीफा दे दूंगा.
ओवैसी लाइमलाइट के लिए कुछ भी बोलते हैं- बीएल वर्मा
लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर ओवेसी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वह लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन ये बिल देशहित में है. वक्फ बोर्ड का अवैध कब्जा रुकेगा, वक्फ बोर्ड से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.
जैविक खेती के सवाल पर क्या बोले शिवराज?
ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश गणपति महाके ने कृषि मंत्री से पूछा कि जैविक खेती के लिए आकर्षित करने के लिए किसानों को एमएसपी से 20 फीसदी से अधिक समर्थन मूल्य देने पर विचार कर रही है क्या? इस पर कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि अगर जैविक खेती सभी विधियों का समग्र रूप से पालन करते हुए की जाए तो उत्पादन में कोई कमी नहीं आती है. आईसीआर की रिसर्च में पाया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता है किसान को लाभकारी मूल्य देना. इसलिए सरकार ने ये तय किया कि किसान की लागत पर 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर एमएसपी देना. उन्होंने बालकोपरा समेत कोपरा की खरीद के आंकड़े भी सदन में बताए और कहा कि अगर कीमतें एमएसपी के नीचे जाती हैं तो सरकार पूरे कोपरा की खरीद के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम योगी वीआईपी व्यवस्था करने में व्यस्त- रामगोपाल
महाकुंभ भगदड़ को लेकर संसद में अपने विरोध प्रदर्शन के बाद, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि 15,000 लोगों ने बताया है, कि घटना के बाद से उनके परिजन लापता हैं और सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है.
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन वीआईपी के लिए व्यवस्था करने में व्यस्त है और आम लोगों की चिंता नहीं करती है. हमारे मुख्यमंत्री हर दिन वहां होते हैं, सभी अधिकारी वीआईपी लेन को ठीक रखने में व्यस्त रहते हैं और उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि आने वाले आम लोग डूबते हैं या मरते हैं.
विपक्ष का धर्म और सनातन से कोई ताल्लुक नहीं- गोविल
महाकुंभ भगदड़ को लेकर सपा सांसद जया बच्चन ने दावा किया था कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को गंगा में बहा दिया. इस बयान पर मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारी संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है.
धर्म, सनातन, इन्हें सिर्फ राजनीति करनी है.वहीं राहुल गांधी के भाषण पर गोविल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है. उन्हें (राहुल गांधी) यह भी नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं.
राहुल के संसद में दिए गए बयान पर क्या बोले मनोज झा?
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बारे में संसद में जो कहा, वो चिंता का विषय है. यह चिंता तभी दूर होगी जब चुनाव आयोग अनुच्छेद 324 के तहत स्वंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा. वह किसी भी पार्टी के हितों का संरक्षक नहीं है.
सोनिया गांधी-पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव आ सकता है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं.
विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने वाले भाजपा सांसदों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस देश के आदिवासी सांसदों ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने आज लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा है.
60 लाख से 16 करोड़ पहुंची पर्यटकों की संख्या
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंंह शेखावत ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हुई है. अयोध्या के पर्यटन आंकड़ों के अनुसार, जिले में आने वाले पर्यटकों की संख्या साल 2020 में 6,022,618 थी, जो बढ़कर साल 2024 में 164,419,522 से ज्यादा हो चुकी है.
पीएम मोदी कल लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लोकसभा में शाम करीब पांच बजे देंगे. वहीं, आज संसद में इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. फिलहाल अब सबको पीएम के संबोधन का इंतजार है.
पप्पू यादव के बयान पर आदिवासी सांसदों ने कानूनी कार्यवाही की मांग की
राष्ट्रपति पर सांसद पप्पू यादव के बयान को संसदीय मर्यादा और नैतिकता के खिलाफ बताते हुए बीजेपी की आदिवासी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और कानूनी कार्यवाही की मांग की.
मोहन भागवत को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए – मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के स्वतंत्रता वाले बयान पर कड़ा विरोध जताया. खरगे ने कहा, ‘भागवत ने कहा कि देश को आजादी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मिली. यह देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और गांधीजी का अपमान है. खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी और मोहन भागवत को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने भागवत से अपने शब्द वापस लेने की मांग की और इसे देश के इतिहास का अपमान बताया.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं- डीएमके सांसद
तमिलनाडु की डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि देशभर से श्रद्धालु वहां पहुंचे थे, लेकिन सरकार मृतकों की संख्या तक स्पष्ट नहीं कर रही है.
कनिमोझी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में देश की विविधता के उल्लेख पर खुशी जताई. साथ ही, सरदार पटेल के भारत को धर्मनिरपेक्ष देश कहने वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि हर नागरिक और संस्कृति की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी, बल्कि उनके सिद्धांतों का पालन करना जरूरी है.
गांधी जी के विचारों को कोई मिटा नहीं सकता… राज्य सभा में बोले खरगे
राज्यसभा में चर्चा के दौरान खरगे पर सरकार पर कई मुद्दों पर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग गांधी के विचारों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे कहना चाहुंगा कि कोई गांधी के विचारों को मिटा नहीं सकता. इस दौरान उन्होंने ये राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी जिक्र करते हुए कहा कि उसमें कहीं भी गांधी जी का नाम नहीं लिया गया. इससे पहले उनकी जगदीप धनखड़ से भी नोकझोंक हुई थी. मामला शांत कराने के बाद फिर खरगे संसद में बोल रहे हैं.
काकोली घोष ने संसद में बेरोजगारी पर उठाए सवाल
तृणमूल कांग्रेस सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरते हुए मिडिल क्लास को दी गई राहत के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत का कोई जिक्र बजट भाषण में नहीं किया गया. उन्होंने कैंसर की दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री करने के फैसले का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा कि उपकरणों को भी ड्यूटी फ्री किया जाना चाहिए.
उन्होंने सरकार पर बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने, लेकिन किसानों को अनदेखा करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को आजादी 1947 में मिली थी, न कि 2014 में. बेरोजगारी को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि पीएचडी धारकों में भी रोजगार की भारी कमी है. उन्होंने यह भी बताया कि निजी क्षेत्र में 48,000 लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही.
महाकुंभ में मौत से लेकर पेपर लीक तक… संसद में नरेश उत्तम ने उठाए ये मुद्दे
सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने आज संसद में सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों को कुप्रबंधन का नतीजा बताया. इसके साथ ही सपा सांसद ने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी योगी सरकार को घेरा. इस पर उन्होंने कहा कि क्या यही सरकार की पारदर्शिता है. सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं. वहीं, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी उन्होंने कहा कि इसमें किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का भी कोई जिक्र नहीं है.
सरकार पटैल का जिक्र तो करते पर मानते नहीं- राहुल
राहुल ने कहा कि आप सरदार पटेल का जिक्र करते हो लेकिन उनके मूल्यों को रोज कुचलते हो. आप भगवान बुद्ध की बात करते हो, लेकिन उनके मूल्यों को नहीं मानते.
महाकुंभ हादसे के लिए मोदी और योगी जिम्मेदार-राहुल
सदन में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि सरकार महाकुंभ हादसे में हुई मौतों पर जवाब दे. लेकिन सदन में हमारी मांग नहीं सुनी गई. सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है. महाकुंभ का विषय बहुत जरूरी है और सरकार की क्या चूक रही? इसकी जांच होनी चाहिए. इस हादसे के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार ज़िम्मेदार है.
सरकार ने श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया है. देश इस सनातन विरोधी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा. कुंभ में सनातनियों के साथ जो अन्याय और अत्याचार हुआ है, उसके लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
मतदाता सूची में जोड़े गए चुनावों के दौरान नाम- राहुल
महाराष्ट्र नतीजों का जिक्र करते हुए राहुल कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता था. हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नए मतदाता विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े दिए गए. कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है.
राहुल ने संसद में पढ़ा भागवत का बयान
राहुल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए संविधान की प्रति दिखाई और कहा कि देश में इसका रूल होगा. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं है, इस पर राहुल गांधी ने उनका बयान भी पढ़कर सुनाया.
हलुआ की फोटो गायब- राहुल
राहुल ने कहा कि हर बार हलवा बांटने वाली फोटो आती थी, लेकिन इस बार वा नही है. इन्होंने हलुआ खाया है पर दिखाया नहीं है.वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं. खिलाया किसे पता नहीं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में दलित ओबीसी आदिवासी MP हैं, आपको याद रखना चाहिए कि 50% आपकी आबादी है. आपके पास शक्ति है… लेकिन आपको मुंह खोलने तक की आजादी नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते. बीजेपी के ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पावर नहीं है. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई.राहुल गांधी ने कहा कि राज्यों के चुनाव के दौरान ही वोटर ऐड किए गए हैं.
चीन और पीएम मोदी और सेना के बयान अलग-अलग: राहुल
राहुल ने कहा कि चीन घुसपैठ करके बैठा है लेकिन पीएम इससे इनकार करते हैं जबकि सेना यही मानती है. पीएम चीनी घुसपैठ से इनकार कर सकते हैं जबकि सेना प्रमुख कहते हैं उनकी सेना हमारे क्षेत्र में है.भारत में चीन इसलिए बैठा क्योंकि मेक इन इंडिया फेल हो गया है. इसको लेकर पीएम और सेना के बयान अलग-अलग रहते हैं.
पीएम को ट्रंप की शपथ का न्योता मिले- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता नहीं मिला था. इसी लिए हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजा था. हम चाहते थे कि पीएम को शपथ ग्रहण का न्योता मिले.
एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा इस्तेमाल करेगा – राहुल
राहुल ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. उन्होंने रोबोट से लेकर ड्रोन तक का जिक्र किया और कहा कि लोग आज एआई को लेकर बात कर रहे हैं. एआई डेटा से ऑपरेट होता है. बिना डेटा के वो कुछ नहीं. सवाल है कि एआई कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.
वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं- राहुल
राहुल ने कहा कि भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा आज तक दिख रहा है. जब कम्प्यूटर आया था. तक लोग हंसते थे.वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं. लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे.
देश में रिवोल्यूशन आने वाला है- राहुल
राहुल ने कहा कि मैं इस देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश में रिवोल्यूशन आने वाला है. हम पेट्रोल से इलेक्ट्रिक मोटर पर जा रहे हैं. वॉरफेयर, मेडिकल ट्रीटमेंट, एजुकेशन सभी में बदलाव हो रहा है.
रिलायंस, अडाणी, टाटा सब बढे पर तेज नहीं- राहुल
राहुल ने कहा कि पिछले 60 सालों में सबसे कम इंफ्रास्टक्चर हुआ है, तो इस सवाल का जवाब क्या है, युवाओं को क्या बताएंगे? कोई भी देश दो चीजों पर चलता है कंज्प्शन और प्रोडक्शन, 1990 से सभी सरकारों ने कंज्प्शन पर अच्छा काम किया. रिलायंस, अडाणी, टाटा, महिंद्रा सभी तेजी से बढ़े लेकिन ओवरऑल देश का विकास नहीं हुआ.
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह एक अच्छा आइडिया है. लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है. हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं.
बेराजगारी का हल अब तक नहीं निकला: राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति के भाषण को सुना और पिछले कई सालों से सुनता आ रहा हूं. जिसमें केवल एक ही बात थी कि हमने ये किया वो किया. ये उचित नहीं है. न ही न UPA न NDA सरकार आज तक युवाओं को रोजगार देने में समस्या क्या है, न तो पहले पता चला और न ही आज पता लगा पाए हैं.
बिहार में नहीं तो कहां बनेगा मखाना बोर्ड ?- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड बना है तो बड़ी हायतौबा मचा हुआ है. जो सबसे दलित होते हैं, वो मखाना उगाते हैं. पूछ रहे हैं कि मखाना बोर्ड बिहार में क्यों बन रहा है. पश्चिम बंगाल में टी बोर्ड. कर्नाटक में कॉफी बोर्ड, केरल में स्पाइस बोर्ड, महाराष्ट्र में कॉटन बोर्ड है. मखाना का उत्पादन बिहार में सबसे अधिक होता है तो बोर्ड कहां बनेगा?
भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था इतनी कमजोर थी कि कब गिर जाए, पता नहीं. तब अमेरिका की निजी यात्रा पर था, निवेशक हमसे यही सवाल कर रहे थे कि क्या भारत की अर्थव्यवस्था डूबने जा रही है. हमने कहा नहीं, हम ठीक करेंगे. आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था है, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनकर दिखाएगी.
महाकुंभ भगदड़ में साजिश की बू- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने संसद में कहा कि महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. एक हादसा हुआ उसके लिए दुख है. इसकी भी जांच की जा रही है, इसमें साजिश की बू आ रही है. जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद उनको शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा.सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
हमारी मांगों पर बुलडोजर चलाया-गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा कि लोकसभा में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि महाकुंभ में जिन लोगों की मौत हुई है उसके लिए सरकार की जवाबदेही है. आज हमने महाकुंभ को लेकर एक विशेष चर्चा की मांग रखी लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया गया.
पुअर लेडी वाले बयान पर भड़के रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया ने पद की गरिमा बढ़ाने का काम किया है. इसके बाद भी विपक्ष की एक बड़ी पार्टी की बड़ी नेता ने क्या कहा, पुअर लेडी. पुअर लेडी वाले बयान की रविशंकर प्रसाद ने निंदा की.
दिल्ली में अद्धा के साथ पौवा फ्री-बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा कि जिन लोगों ने स्कूल-कॉलेज खोलने का वादा किया था, वो नई शराब नीति लाए और कहा कि ये विश्व स्तरीय शराब नीति है. शराब ठेकेदारों को कमीशन दो परसेंट से बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया.
शराब बेचने का समय बढ़ाकर तीन बजे तक कर दिया गया. हमने कहा था कि रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके नहीं खुलने देंगे, युवाओं को बर्बाद नहीं होने देंगे. स्कूल कॉलेज ख
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: