श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको बता दें कि


लाखों रुपए खर्च फिर भी, गेट पर लटक रहा ताला

--क्या ग्राम प्रधान की मनमानी के आगे, अधिकारी बेबस --
श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको बता दें कि 
खुटार शाहजहांपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया गया था। जिससे शासन की मंशा थी की जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है, वह लोग सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए लाखों रुपयों की धनराशि खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए हजारों रुपए का बजट भी जारी किया जा रहा है।लेकिन, धरातल पर ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों की मनमानी के चलते स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।सामुदायिक शौचालयों में पड़े ताले जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुइयां में बने शौचालय में बनने के बाद से ही ताला लगा दिया गया है। इसमें एक दिन भी जरूरतमंद को जाने का मौका नहीं मिला। जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। जिससे लाखो रुपये खर्च कर बनाए गए शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं। खुटार क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का यही हाल है। इन शौचालयों को बने करीब चार बर्ष बीत चुके हैं। लेकिन कहीं कहीं अभी तक ताले ही पड़े नजर आ रहे हैं। और शौचालय की स्थिति डेमेज होने की कगार पर है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।