दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में युवाओं को फ्री में यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है. यहां से हर साल काफी तादाद में उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में होता भी है. इस फ्री कोचिंग का आयोजन विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की तरफ से
हर साल लाखों युवा यूपीएससी और अन्य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं जिसमें काफी खर्चा होता है. लेकिन कई बार को कोचिंग सेंटर्स में पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया नहीं होती. ऐसे में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां युवा यूपीएससी और अन्य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है.
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में इसके लिए एक अलग आवासीय सेंटर है, यहां युवाओं को फ्री में यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है. यहां से हर साल काफी तादाद में उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में होता भी है. इस फ्री कोचिंग का आयोजन विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की तरफ से किया जाता है.
जामिया मिलिया इस्लामिया
जामिया इस साल यूपीएससी कोचिंग के लिए 100 सीटों पर एडमिशन लेगा. इन छात्रों को छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिए छात्रों को हर महीने छात्रावास फीस देनी होगी जो 1000 रुपए है. जिसे छह महीने पहले यानी 6000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद दो महीने पहले रख रखाव की फीस जमा करना होगा. महिला उम्मीदवार के लिए फीस गर्ल्स हॉस्टल/प्रोवोस्ट कार्यालय में जमा की जाती है.
एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी
जामिया मिलिया इस्लामिया के कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. जिसमें पास होने वाले को ही यहां दाखिला मिलता है. जून में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है. फिर परीक्षा का आयोजन होता है उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है. उम्मीदवार के इंटरव्यू में पास होने के बाद कोचिंग में एडमिशन मिल जाता है.
इन उम्मीदवारों को मिलता है दाखिला
खास बात यह है कि जामिया मिलिया इस्लामिया के इस कोचिंग में दाखिला सिर्फ अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को ही दिया जाता है. वहीं सीटों की बात करें तो यहां कुल 100 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है. उन्हें रहने के लिए हॉस्टल भी मुहैया कराया जाता है. हालांकि इसके लिए उन्हें हर माह 1000 रुपए देने होते हैं.
यूपी में भी फ्री कोचिंग
दिल्ली के जामिया के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग देती है. सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से फ्री कोचिंग शुरू की गई है. इसके लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को अलग अलग सेंटरों पर फ्री में कोचिंग मुहैया कराई जाती है. यूपी सरकार की इस योजना का फायदा सिर्फ SC, ST और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को ही दिया जाता है. इसके लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवार की सालाना इनकम 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
यूपी में यहां मिलती है कोचिंग
उत्तर प्रदेश में यूपीएससी की फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को यूपी सरकार के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाना होता है. छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन, लखनऊ में यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए 250 सीटें मौजूद हैं.
इसके अलावा आदर्श पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज, लखनऊ में 150 सीटें हैं, जो सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए ही हैं. हापुड़, गाजियाबाद में आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर के लिए 200 सीटें हैं. वाराणसी के संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर में इसके लिए 100 सीटें हैं. आगरा के डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग में 100 सीटें, डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग, अलीगढ़ में भी 100 सीटों पर दाखिला दिया जाता है. वहीं प्रयागराज केंद्र पर 50 सीटें, गोरखपुर केंद्र पर 100 सीटें मौजूद हैं.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: