अयोध्या में भाजपा की हार पर रार... सोशल मीडिया पर अब अयोध्या के खिलाफ तरकश के नए तीर
अयोध्या में भाजपा की हार पर रार... सोशल मीडिया पर अब अयोध्या के खिलाफ तरकश के नए तीर; फोटो और वीडियो वायरल
महिला को बेहोश करके ऑटो गैंग ने गहने लूटे। इसके बाद बेखौफ बदमाश उसे थाने के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद उसे होश आया।
उत्तर प्रदेश के आगरा में सक्रिय ऑटो गैंग ने मंगलवार को एक और वारदात को अंजाम दिया। बिजलीघर से महिला को बैठाने के बाद चेहरे पर रुमाल घुमाकर बेहोश कर दिया। गहने और नकदी लूटने के बाद भगवान टाकीज चौराहे के पास छोड़कर भाग गए। महिला को एक घंटे बाद होश आया। दो दिन में यह दूसरी वारदात है।
शमसाबाद राजपुर चुंगी की इंद्रापुरम कॉलोनी निवासी कल्पना शर्मा ने बताया कि मंगलवार को उन्हें हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के पास जाना था। पहले वह ऑटो से बिजलीघर पहुंची। वहां भगवान टॉकीज के लिए एक चालक ने जबरदस्ती बैठा लिया। उसमें पहले से दो युवक बैठे थे। भगवान टॉकीज चौराहे के पास चालक से उतारने के लिए बोला। तभी पीछे बैठे एक युवक ने उनके चेहरे पर रुमाल घुमा दिया। वह बेसुध हो गईं।
इसके बाद चौराहे के पास ही ऑटो खड़ा कर सोने की अंगूठी, चेन, कुंड़ल और 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। होश आने पर परिजन को सूचना दी। दो दिन पहले भी युवक से दो बदमाश मोबाइल फोन लूटकर भाग गए थे। न्यू आगरा थाना एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अयोध्या में भाजपा की हार पर रार... सोशल मीडिया पर अब अयोध्या के खिलाफ तरकश के नए तीर; फोटो और वीडियो वायरल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर सात साल पुराने राज्य सभा में दिए गए अपने एक भाषण का वीडियो साझा किया। उन्होंने अपने इस भाषण में एपी पुनर्गठन अधिनियम 2014 के वादे को पूरा करने में मोदी सरकार की विफलता पर बात की थी।
जिला लखीमपुर खीरी के विकासखंड विजवा की ग्राम पंचायत इमरोल मेंबीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग मौके पर भीरा कोतवाल चौकीप्रभारी बिजुआ पहुँचे
Leave a Comment: