बॉलीवुड और राजनीति में रुचि रखने वाली कंगना रनौत इन्वेस्टमेंट पर काफी फोकस करती हैं. इसका खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ है. आइए जानते हैं उन्होंने कौन-सी पॉलिसी ली हैं.


Kangana Ranaut Investments: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 90 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. एक्ट्रेस के पास घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस तो है ही, साथ ही करोड़ों की जूलरी भी है. बॉलीवुड की क्वीन बनते ही कंगना ने सबसे पहला काम अपनी कमाई को इंवेस्ट करने का किया. 

कंगना रनौत ने इंवेस्टमेंट के जरिए अपनी आने वाली जिंदगी को सिक्योर कर लिया है. एक्ट्रेस ने बहुत सारी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी खरीदी हुई हैं जिसका खुलासा उनके चुनावी हलफनामे के जरिए हुआ है. बता दें कि कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है.

Kangana Ranaut Investment: कैसे सेविंग्स करती हैं कंगना रनौत? इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, बॉन्ड्स और फंड्स की डिटेल्स आईं सामने


Kangana Ranaut Investment: कैसे सेविंग्स करती हैं कंगना रनौत? इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, बॉन्ड्स और फंड्स की डिटेल्स आईं सामने

कंगना रनौत ने 50 इंश्योरेंस पॉलिसीज में किया इंवेस्टमेंट

  • कंगना रनौत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने साल 2008 में 50 LIC पॉलिसी खरीदी थीं. खास बात ये है कि ये सारी पॉलीसी कंगना ने एक ही दिन, 4 जून 2008 को खरीदी थी. एक्ट्रेस को हर पॉलीसी से फ्यूचर में लाखों का फायदा होने वाला है.

प्रोडक्शन हाउस में लगाए हैं पैसे

  • कंगना रनौत अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड है. इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना के 9999 शेयर हैं.
  • मणिकर्णिका स्पेस एलएलपी में कंगना के 99.95 पर्सेंट शेयर हैं जिसका टोटल कैपिटल अमाउंट 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा है.

लोन के तौर पर दी है करोड़ों की रकम 

  • अपने पिता अमरदीप रनौत को 28 करोड़ 79 लाख का लोन दिया है.
  • अपने भाई अक्षत रनौत को एक्ट्रेस ने 70 लाख 98 हजार 381 रुपए उधार दिए हुए हैं.
  • अपनी बड़ी बहन रंगौली रनौत को भी कंगना ने 5 करोड़ ज्यादा की रकम उधार दी हुई 
  • इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई दूसरे लोगों को भी लोन दिया हुआ है.

preview

preview

आलीशान बंगलों की मालिक हैं कंगना रनौत

  • कंगना रनौत का मुंबई में आलीशान बंगला है. इसके अलावा मनाली में उनके दो घर हैं.
  • वे 8 कमर्शियल बिल्डिंग की मालकिन हैं. मुंबई के अलावा इनमें कुछ कमर्शियल प्रॉपर्टीज कुल्लू और चंडीगढ़ में भी हैं.
  • इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कुछ जमीनें भी हैं. हालांकि उनके पास कोई एग्रीकल्चरल जमीन नहीं है.

preview

preview

एक्ट्रेस के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

  • कगंना रनौत ब्रांड न्यू मर्सिडीज की मालकिन हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ 91 लाख है
  • साल 2009 में कंगना ने एक बीएमडब्ल्यू खरीदी थी जिसकी कीमत 98 लाख थी.
  • एक्ट्रेस के पास एक मर्सिडीज बेंज भी है जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. इसकी कीमत करीब 59 लाख रुपए है.
  • कंगना के पास एक वेस्पा स्कूटर भी है जिसकी कीमत 53 हजार है.

कंगना के पास हैं करोड़ों के गहने

  • कंगना रनौत ने जूलरी के जरिए भी अच्छी-खासी रकम इंवेस्ट की है. उनके पास डायमंड जूलरी है जिसकी कीमत उनके हलफनामे में 3 करोड़ रुपए बताई गई है.
  • एक्ट्रेस के पास 5 करोड़ रुपए की गोल्ड जूलरी है.
  • 50 लाख की चांदी की जूलरी के साथ-साथ बर्तन भी मौजूद हैं.

preview

कंगना के पास है तगड़ा बैंक बैलेंस

  • एक्ट्रेस के पास 8 बैंक अकाउंट्स में ढाई करोड़ से ज्यादा का की रकम जमा है.

preview

28 करोड़ से ज्यादा की इंवेस्टमेंट
कंगना रनौत फिलहाल 91 करोड़ 50 करोड़ रुपए संपत्ति का मालिक हैं. उनकी तमाम प्रॉपर्टी, घर, जमीनें, गहनें और पॉलीसीज मिलाकर उनके पास कुल 28 करोड़ 73 लाख की इंवेस्टमेंट है.

कांग्रेस उम्मीदवार से कंगना का मुकाबला
कंगना रनौत ने कुछ समय पहले बीजेपी जॉइन कर ली है और पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. यहां कंगना का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से होगा.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।