अब तक न्यूज चैनल  रिपोर्टर सचिन रस्तौगी  जिला संभल 


 संभल- असमोली विकासखंड के गांव बुकनाला सादात में आज आठ रबी उल अव्वल को मोहर्रम का आखिरी जुलूस निकाला गया जिसमें लोग नौहा पढ़ते हुए चल रहे थे तथा इमाम हुसैन के लुटे हुए काफिले का परिदृश्य देख आज़ादार लगातार रो रहे थे जुलूस इमामबाड़ा साहेबुज़़ज़मान से शुरू होकर इमामबाड़ा मजहरे कर्बला होते हुए। इमामबाड़ा बनी हाशिम पर पहुंच कर संपन्न हुआ जुलूस में मुकामी अंजुमनों ने सीना ज़नी भी की तथा इमामबाड़ा मजहरे कर्बला पर आखरी नबी जनाबे रसूले खुदा मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वाले वसल्लम के ताबूत की शबीह भी बनाई गई थी जिस पर अक़ईदतमन्दो ने गुलाब के फूल चढ़कर  पुरसा दिया, इसके साथ ही शिया समुदाय में चला आ रहा मोहर्रम का सोग/ग़म समाप्त हो गया तथा इमामबाड़ों व घरों से काले अलम को हटा दिया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।