जीजा-साली के मजाक को लेकर लाठी-डंडे चल गए
जीजा-साली के मजाक को लेकर गंभीर हो गया मामला, लाठी-डंडे चल गए, दो के सिर फटे, एक घायल
जीजा-साली के मजाक को लेकर गंभीर हो गया मामला, लाठी-डंडे चल गए, दो के सिर फटे, एक घायल
बनगांव के भगई पुरवा में गुरुवार को शोभाराम की लड़की की शादी थी। शोभाराम के पुत्र विपिन ने बताया कि शुक्रवार सुबह विदाई के समय नौ बजे थाना कौड़िया के गुदगुदिया गांव निवासी दूल्हा संतोष व बारातियों को नाश्ता कराया जा रहा था। तभी साथ में आए दूल्हे के चाचा के लड़के शिवम व उसकी बड़ी बहन में हंसी मजाक चल रहा था। पास में खड़े चौधरीगोडा भग्गड़वा बाजार थाना हूजुरपुर, बहराइच निवासी उसके जीजा फूलचंद व शिवम में मजाक को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें फूलचंद व शिवम के सिर फट गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर एम्बुलेंस से शिवम (20) को सीएचसी कटरा बाजार भेजा। शिवम की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि जीजा-साली के मजाक को लेकर हुए विवाद में शिवम को ज्यादा चोटें आईं हैं। शिवम के पिता रामबहादुर की तहरीर पर फूलचंद सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले में दुल्हन के जीजा फूलचंद ने भी थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि थाने पर उसकी तहरीर लेकर न तो केस दर्ज किया गया और न ही उसका इलाज कराया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
जीजा-साली के मजाक को लेकर गंभीर हो गया मामला, लाठी-डंडे चल गए, दो के सिर फटे, एक घायल
अनिल शुक्ला बाराबंकी
डॉक्टर Day के उपलक्ष्य में बरेली के डॉक्टरों को सम्मानित किया
Leave a Comment: