कामाख्या धाम में उमडा श्रद्धा का सैलाव 


कामाख्या धाम में उमडा श्रद्धा का सैलाव 
अम्बुवाची महोत्सव में मंगला आरती के बाद किया मां का भव्य श्रंगार
- मां के दर्षन को लगी लम्बी कतारें, पुलिसफोर्स भी रहा मुस्तैद 
जसराना। कस्बा जसराना में तीन दिवसीय अम्बुवाची महोत्सव के तहत रविवार को मां कामाख्या धाम में मातारानी के दर्षन के लिये भक्तो का सैलाव उमड पडा। पीठाधीष महेष स्वरूप बृहमचारी के निर्देषन में वेदमंत्रो के साथ मां के पट खोले गये। मां का आकर्षक रूप से श्रंगार किया गया। मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद रही। मां के दर्षन करने आये भक्तो के जयकारो से पूरे कस्बे का माहौल भक्तमय हो गया। महिलाये और पुरूष की अलग अलग लाईन लगाकर दर्षन कराये गये। वहीं जसराना क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, एसएचओ ने मंदिर परिसर में पहॅुचकर सुरक्षा का जायजा लिया। भक्तो को लाईन में ही ठन्डा जल, मीठा जल और नीवू पानी,की व्यवस्था भी की गई। वही गन्ने के रस की प्याऊ भी मंदिर प्रांगण में प्रमोद कुमार कश्यप नगला पीपल के द्वारा लगाई गई वही मदिर केे रास्ते पर नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारी तैनात किये गये जो श्रछालुओ द्वारा पानी पीने के बाद खाली गिलासो को उठाकर सफाई कर रहे थे। गर्माहट के कारण श्रद्वालुओ के पैर न जले इसके लिये नगर पंचायत का टैकर पानी का छिडाकाव करता रहा। 
पर्यटन मंत्री ने किये दर्शन, कामाख्या धाम का विकाश कराने का किया बायदा 
 अम्बूबाची महोत्सव के दौरान रविवार को मां के पट खोले गये जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के र्प्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मां के दर्शन कर विध विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने मंदिरो एवं र्प्यटन स्थानो के लिये बहुत कुछ किया है। जसराना के मांकामाख्या मंदिर के विकाश पर बोलते हुए कहा कि एक टीम भेजकर मंदिर के आसपास का निरीक्षण कराकर मंदिर के विकाश के लिये काम कराया जायेगा जिससे आना बाला अम् बुबाची महोत्सव और भी भब्य हो।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।