एक हफ्ते में तीन स्थानों पर पत्रकारों पर हुए एफ आई आर वापस हो


बलरामपुर   पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. जिला कमेटी बलरामपुर उत्तर प्रदेश ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर अपर जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है और बताया गया कि पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे व उनके साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा।बलरामपुर जनपद में आज पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. जिला कमेटी  ने अपर जिलाधिकारी महोदय को बताया कि उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते में तीन स्थानों पर पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज की गई और उनपर उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है,पिछले दिनों बलिया में कक्षा 12 वीं का पेपर लीक हुआ था जिसकी खबर चलाने पर पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया जो घोर निंदनीय है पत्रकार समाज कल्याण समिति इसके विरोध में आवाज उठाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पारित कराने की मांग की गई है।अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय शिवांशु शुक्ला बलरामपुर,अनिल कुमार पाठक , अंकुर मिश्रा माता प्रसाद चौधरी,अनिल शुक्ला,शशि भूषण शुक्ला क्रांति,प्रदीप ,हकीम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस के मुखिया इस मामले को यदि गंभीरता से नहीं लेते तो पत्रकार बड़ी तादात में एकजुट होकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नही होगा तब अधिकारियों के खबर का बहिष्कार रहेगा यहां बता दें कि प्रशासन की गलत नीतियों के कारण पत्रकारों का उत्पीड़न लगातार जारी है। प्रशासन पत्रकारों से तालमेल रखने की बजाय उसे किसी न किसी तरह कानून की चुंगल में फसाने की फिराक में रहती है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।